निर्वाचन में उत्कृष्ट भूमिका के लिए बीएलओ और नोडल अधिकारी सम्मानित

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान लोकसभा निर्वाचन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओं) और नोडल अधिकारियों का सम्मान किया गया. ज्ञात हो कि फरवरी माह में आयोग के निर्देशानुसार हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में महती भूमिका निभाने वाले बीएलओ का सम्मान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा भी किया गया. जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 13 नोडल अधिकारियों के कार्यो की सराहना करते हुए सम्मानित किया.  लोकसभा निर्वाचन के दौरान करीब 20 नोडल अधिकारी विभिन्न कार्यो के लिए नियुक्त किए गए थे. इन नोडल अधिकारियों में 13 नोडल अधिकारियांे के कार्यो की सराहना करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किये गए.

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने टीएल बैठक में निर्वाचन के कारण रूके हुए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए है. खासतौर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की समस्या का निराकरण करने के लिए पीएचई के कार्यपालन यंत्री बीएल उइके से पानी उपलब्धता महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे गंभीरता से लेकर किया जाए.


Web Title : BLO AND NODAL OFFICERS FELICITATED FOR OUTSTANDING ROLE IN ELECTIONS