बारातियों से भरी बस पर मधुमक्खियों ने किया हमला, कई घायल

बालाघाट. लालबर्रा के कंजई में मधुमक्खियों ने बारातियों से भरी एक बस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. हर कोई मधुमक्खी के हमले से अपने को बचाने मंे लगा रहा है. हालांकि इस दौरान बस मंे बैठे बारातियों ने लोगों से मदद भी मांगी लेकिन लोग डर के कारण, मदद नहीं कर सके. वहीं लालबर्रा की ओर आ रहे साहसी लोगों ने अपनी कार से कुछ लोगों को लालबर्रा अस्पताल लाया और यहां सूचना दी. जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया.  

घटना 07 मई की शाम लगभग 5. 30 से 6 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि 07 मई को बालाघाट निवासी अतीक भाई, रिश्तेदारों और परिचितों के साथ बस से, सिवनी में विवाहित बेटी के लेने जा रहे थे. लालबर्रा के आगे कंजई मजार के पास बस से कुछ लोग उतरकर, मजार पहुंचे और यहां जियारत कर बस में बैठे ही थे कि मधुमक्खी के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. एकाएक मधमक्खी के हमले ने बस में सवार सभी लोग घबरा गए और मदद के लिए आवाज लगाने लगे. लोगों ने मधुमक्खी से बचने का प्रयास भी किया लेकिन मधुमक्खी के झंुड ने लगभग सभी बारातियों पर अपने डंक चुभाए. इसी दौरान यहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अपने वाहन से लालबर्रा अस्पताल लेकर पहुंचे और इसकी जानकारी दी. जिसके बाद अन्य घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया. बताया जाता है कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे. जिन सभी को मधुमक्खी ने हमला कर घायल कर दिया. जिसमें तीन लोगों को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाया गया है.  घटना में घायलो को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना के बाद सरपंच अनीश खान भी, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. बताया जाता है कि मजार में अगरबत्ती जलाए जाने के बाद, उसका धुंआ उठा और उस धुंए से मधुमक्खी का झुंड का कहर बस में बैठे लोगों पर टूटा. फिलहाल घायलों का लालबर्रा और जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.


Web Title : BEES ATTACK BUS FULL OF MARRIAGE PROCESSIONS, MANY INJURED