शासकीय भूमि पर किए अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कलेक्टर से शिकायत के बाद एसडीएम ने कार्यवाही

बालाघाट. जिले के परसवाड़ा तहसील के ग्राम कुरंेडा में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया. इस शासकीय जमीन पर चार मकान बने थे.  कुरेंडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप चौराहे पर ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया गया था. पंचायत ने ग्रामीणों को शासकीय भूमि से अतिक्रमण कर रहे ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी,  लेकिन अतिक्रमणकारी ग्रामीणों ने पंचायत की समझाईश को अनसुना कर दिया. जिसके बाद पंचायत ने अवैध अतिक्रमण की शिकायत तहसीलदार परसवाड़ा, कलेक्टर बालाघाट को की. जिसमें अतिक्रमण हटाने के निर्देश पर परसवाड़ा एसडीएम कमलचंद सिंहसार ने पुलिस बल और राजस्व अमले की सहायता से चार मकानों पर बुलडोजर चलाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

परसवाड़ा एसडीएम कमलचंद सिंहसार ने कहा कि ग्राम पंचायत कुरेंडा से शिकायत पर खेल मैदान में किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर राजस्व अमला, पुलिस बल और ग्राम पंचायत अमले की मौजूदगी में चिन्हित किए गए अतिक्रमणो को हटाया गया है. समीप ही बने पीएम आवास को शासकीय भूमि पर निर्मित किया गया है. उसके संबंध में पंचायत द्वारा अभी तक जानकारी नहीं दी गई है. चार ग्रामीणों के पक्के अतिक्रमण के अतिरिक्त शासकीय जमीन पर खूंटे गड़ाकर 8 से 10 लोगो द्वारा के अतिक्रमण हटाये गये है.  अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान एसडीएम कमलचंद सिंहसार, थाना प्रभारी शिवाजी तिवारी, निरीक्षक फूलकली तिलगाम, एएस आई धर्मचंद बघेल, सरपंच सीबू परते, पटवारी अभय पटेल, सिद्धार्थ बडोले, पंचायत कर्मियों सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था.


Web Title : BULLDOZER ON ILLEGAL ENCROACHMENT ON GOVERNMENT LAND, SDM TAKES ACTION AFTER COMPLAINT TO COLLECTOR