सीएम राइज वीरांगना स्कूल का मनाया गया 22 वां स्थापना दिवस

बालाघाट. सीएम राइज शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च. माध्य. विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय का 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल थे. विद्यालय की छात्राओं ने संगीत एवं वादन शिक्षक अभिजीत सिंह ठाकुर और मयंक बसेने के मार्गदर्शन में मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. प्राचार्य डा. युवराज राहंगडाले ने कहा कि यह प्रदेश का पहला विद्यालय है, जो प्रतिवर्ष स्थापना दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ करता है. 22 साल पहले इस विद्यालय में 176 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया था. सीएम राइज बनने के बाद इस विद्यालय में वर्तमान में 2500 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. इस विद्यालय की प्रगति में जिला प्रशासन और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन का महत्वपूर्ण योगदान है. प्राचार्य ने श्री बिसेन के योगदान के लिए आभार प्रकट किया. श्री बिसेन ने कहा कि यह स्कूल उस समय जीरो बजट पर प्रारंभ किया गया था. धीरे-धीरे इस स्कूल में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. वहीं, जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अधिक से अधिक परिश्रम से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करें व अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं. इस मौके पर विद्यालय की ‘नवदीप पत्रिका’ के 16 वें अंक का अतिथियों ने विमोचन किया. विद्यालय के हाउस किपिंग महिला कर्मचारियों को ड्रेस एवं जूते भेंट किए गए.


Web Title : CM RISE VEERANGANA SCHOOL CELEBRATES 22ND FOUNDATION DAY