वारासिवनी के थानेगांव निवासी भावेश के शीघ्र स्वास्थ्य होने की सीएम ने की प्रार्थना

बालाघाट. जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम थानेगांव निवासी 14 वर्षीय मास्टर भावेश पिता जियालाल बिलोने विगत दिनों वारासिवनी-थानेगांव मार्ग पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गया था. जिनका उपचार महाराष्ट्र के गोंदिया के एक निजी हॉस्पिटल के आई. सी. यु. में चल रहा है. मास्टर भावेश के ईलाज में उसके परिजनों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बालक के परिजनों द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रं 11 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए विक्रम देशमुख ने तत्काल उन्हें मुख्यमंत्री स्वेछानुदान निधि से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कार्यवाही की और परिणाम स्वरुप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ित बालक के उपचार के लिए 60 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हो गई है.  

भावेश को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान का एक ऑडियो बयान भी आया है. जिसमंे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मेरे मन में यह जानकार पीड़ा हुई कि आपके परिवार के सदस्य बीमार है और अस्पताल मंे उनका ईलाज चल रहा है. वह केवल आपके परिवार के सदस्य नहीं है, मेरे परिवार के भी सदस्य है. मैंने अपने स्वेच्छानुदान निधि से ईलाज के लिए राशि स्वीकृत की है. जो जल्द ही अस्पताल तक पहुंच जायेगी. संकट की इस घड़ी में मैं आपके साथ खड़ा हुॅं, परिजन शीघ्र स्वस्थ्य हो, यही भगवान से प्रार्थना करता हुॅं.  परिजनों की इस मुसीबत में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि दिलवाकर मदद करने में सहयोगी बने पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम के. डी. देशमुख ने बताया कि पीड़ित बालक अब खतरे से बाहर है और स्वस्थ्य लाभ ले रहा है. बालक के परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है.


Web Title : CM PRAYS FOR THE SPEEDY RECOVERY OF BHAVESH, A RESIDENT OF THANEGAON IN WARASIVANI