लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त के नाम मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमंे संघ ने लिपिक संवर्ग के वेतमान, पदोन्नति, अवकाश दिवस में शासकीय कार्य कराए जाने तथा अन्य संवर्ग द्वारा लिपिक संवर्ग की शिकायतों पर बिना जांच कराए, अनुशासनात्मक, निलंबन, अटैचमेंट कार्यवाही पर रोक लगाए जाने की मांग की.

जिलाध्यक्ष समीर पाराशर ने बताया कि 6 सूत्रीय मांगो में बालाघाट जिले के लिपिकों के समयमान वेतनमान, संभागीय कार्यालय द्वारा जारी नीं किए जा रहे है, जिसके आभाव में लिपिक कर्मचारी वेतनमान प्राप्त किए बगैर सेवानिवृत्त हो रहे है. शिक्षा विभाग के लिपिक संवर्ग मुख्य लिपिक, लेखापाल, अनवेषक, सहायक ग्रेड-2 तथा 3 के अत्यधिक पद रिक्त है तथा विगत वर्षो में लिपिक संवर्ग की पदोन्नति अथवा उच्च पद प्रभार प्रक्रिया जिला शिक्षा अधिकारी अथवा विभाग ने नही की गई है, जिससे सहायक ग्रेड-3 की पदोन्नति ना होने से उक्त पद पर अनुकंपा नियुक्ति भी नहीं हो सकी है. इस कारण कार्यरत लिपिकों को कार्यालय में कार्य का बोझ अत्यधिक बढ़ गया है. जिससे लिपिक मानसिक दबाव में काम कर रहा है, इसके साथ ही लिपिको की पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, लिपिको की झूठी शिकायत, लिपिको के अटैचमेंट और शासकीय अवकाश दिनो में काम लिए जाने में सुधार लाने की मांग की गई है.  


Web Title : CLERICAL GOVERNMENT EMPLOYEES ASSOCIATION SUBMITS MEMORANDUM