जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशी कंकर मुंजारे के को किया अमान्य

बालाघाट. लोकसभा निर्वाचन के मतों की गणना मंगलवार को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से पूरी की गई.   मतगणना के बाद अभ्यार्थी कंकर मुंजारे ने ईवीएम बैटरी के संबंध में अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया. जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी और संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि ईवीएम मशीन के कंट्रोल यूनिट में अल्ट्रा पॉवर बैटरी है. जिसका ड्रेन आउट प्रतिशत सामान्य बैटरी की तुलना में अधिक होता है. साथ ही 8 वॉट की बैटरी है. जिसमें 500 मत डाले जाते है तो. 4 प्रतिशत ही पॉवर डाउन होता है. लेकिन जब ये बैटरी पॉवर ऑफ की स्थिति में होती है यानी जब सीयू में उपयोग में नहीं होती है. तो वो अपने वोल्टेज को पुनः प्राप्त करने की विशेषता वाली होती है. इस तरह बैटरी का वॉल्टेज 7. 4 तक बढ़ जाता है. इसलिए गिनती के दिन जब सीयू चालू होता है तो उपलब्ध बैटरी क्षमता को 99 प्रतिशत तक आरम्भ कर देता है. अभ्यावेदन पर डीईओ एवं आरओ डॉ. मिश्रा ने मंगलवार को ही परिणामों की विधिवत घोषणा के दौरान ही स्थिति क्लीयर कर अभ्यावेदन अमान्य कर दिया था.


Web Title : DISTRICT ELECTION OFFICER INVALIDATES CANDIDATE KANKAR MUNJARE