सड़क हादसे के बाद चेता प्रशासन, आज आंबेडकर चौक से हनुमान चौक तक हटाया जाएगा अतिक्रमण

बालाघाट. विगत दिनों मिठाई व्यवसायी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत के बाद यह स्पष्ट नजर आया था कि सड़को से लगकर अतिक्रमण भी घटना की एक वजह बनी थी. जिसके बाद नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर में व्याप्त अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है. पत्र में बताया कि आम्बेडकर चौक से हनुमान चौक के बीच में गत सोमवार को राम मंदीर के समीप एक 17 वर्षीय बालक की आकस्मिक मृत्यु हो गई. वहीं ये भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि प्रधानमंत्री स्ट्रीड वेंडर योजना के अंतर्गत पथकर विक्रेताओं को पथ पर पथविक्रेता लाईसेस जारी किए जाते है, किंतु पथकर विक्रेताओं द्वारा अस्थाई कार्य को स्थाई अतिक्रमण कर पक्का अतिक्रमण कर लिया जाता है. साथ ही शहर के मुख्य मार्गों में भी स्थाई दुकानों के द्वारा बाहर तक अपनी दुकान का प्रचार प्रसार किये जाने के साथ साथ दुकानों की सामग्री भी बाहर रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसके मद्देनजर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आम्बेडकर चौक से हनुमान चौक तक रोड के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है. जिसके परिपालन में 04 जुलाई से नगर में निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा.

Web Title : ENCROACHMENT FROM AMBEDKAR CHOWK TO HANUMAN CHOWK TO BE REMOVED TODAY