आवागमन में बाधक बन रहे गुजरी बाजार के अतिक्रमण पर जुर्माना के साथ हटाया गया अतिक्रमण, आज होगी मार्किंग, दुकानदारों ने जताया विरोध

बालाघाट. नगर के व्यस्तम मेनरोड में स्थित गुजरी बाजार में सब्जी, फल और अन्य सामग्री विक्रेताओ के द्वारा सड़क से लगी नालियों तक दुकानों के सामानों को रखने के कारण आवागमन में आम लोगों को हो रही दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए नपा के राजस्व प्रभारी बी. एल. लिल्हारे के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने ना केवल ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना बल्कि उनके अतिक्रमण भी हटाने की कार्यवाही की. इसके साथ ही स्पष्ट रूप से दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वह दुकान की सीमा तक अपने व्यवसाय का संचालन करें, नालियों और सड़को तक ना तो अपने विक्रय का सामान लगाए और ना ही बोर्ड. ताकि लोगो को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके. जानकारी अनुसार इस कार्यवाही के बाद 22 मई को नगरपालिका द्वारा दुकानदारों को उनकी हद बताने के लिए मार्किंग भी की जाएगी.  21 मई को की गुजरी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही के दौरान नपा अमले को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.  

राजस्व प्रभारी बी. एल. लिल्हारे ने बताया कि गुजरी बाजार में सुगमता से आवागमन को लेकर पूर्व में ही व्यापारियों को हिदायत दी गई थी कि वह अपनी दुकान तक ही अपने सामानो को लगाए, लेकिन दुकानदारों द्वारा हिदायत का पालन  नहीं किए जाने पर आज नगरपालिका के अमले केे साथ जुर्माना और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई. ताकि गुजरी बाजार में आवागमन सुगम हो सके. उन्होंने कहा कि हर कार्यवाही का विरोध जायज है, लेकिन दुकानदारों की पट्टे की समस्या, विरोध से नहीं बल्कि नगरपालिका में टेबल-टॉक से ही हल होगी. जिनका नगरपालिका में स्वागत है. उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के बाद गुजरी बाजार की सतत मॉनिटरिंग नगरपालिका और यातायात विभाग द्वारा भी की जाएगी. ताकि कोई दुकानदार आवागमन को बिगड़ने की कोशिश ना करें.  21 मई को नगरपालिका की टीम ने गुजरी बाजार के कदम स्टोर्स गली, मनिहारी दुकान, फु्रट दुकान और बाजार के अन्य स्थलों पर पहुंचकर दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वह हद में रहकर अपने व्यवसाय का संचालन करें. अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.


Web Title : ENCROACHMENT OF GUJARI BAZAAR BEING OBSTRUCTED IN TRAFFIC REMOVED WITH FINE, MARKING WILL BE DONE TODAY, SHOPKEEPERS PROTEST