इंजीनियर्स-डे पर ने इंजी. एम. विश्वेश्वरैया को किया याद,डिप्लोमा इंजी. एशोसिएशन ने अभियंता दिवस पर किया नमन

बालाघाट. देश को विकास के रास्‍ते पर दौड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले इंजिनियर्स द्वारा 15 सितंबर को भारत के महानतम इंजीनियर, भारत रत्‍न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती इंजिनियर्स-डे के रूप में मनाई गई. 15 सितंबर को इंजी. सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस के रूप में मनाते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स एशोसिएशन द्वारा प्रातः 9 बजे डॉ. विश्वेश्वरैया चौक पर स्थित इंजी. विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.  

इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंजी. गजेन्द्र कठाने ने कहा कि इंजी. एम. विश्वेश्वरैया, केवल भारत के सिर्फ महान इंजिनियर ही नहीं बल्कि अर्थशास्त्री, स्टेट्समैन के साथ-साथ देश के राष्ट्र निर्माता भी थे. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इंजी. सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जयंती को अभियंता दिवस के रूप में डिप्लोमा इंजीनियर्स एशोसिएशन द्वारा मनाया गया.  

उन्होंने बताया कि सायंकाल निजी लॉन में मंचीय कार्यक्रम सायंकाल 6 बजे से पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, आयुष एवं जलसंसाधन विभाग राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के प्रमुख आतिथ्य, प्रांताध्यक्ष इंजी. देवेन्द्रसिंह भदौरिया की अध्यक्षता और जल संसाधन मंडल अधीक्षण यंत्री, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे जिले के समस्त विभाग सिंचाई विभाग, पीडब्ल्युडी, आरईएस, पीआईयु, प्रधानमंत्री सड़क विकास विभाग और अन्य विभागो में कार्यरत इंजीनियर्स शामिल थे.  

इंजी. एम. विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान जल संसाधन विभागीय समिति के अध्यक्ष इंजी. अजय रावतकर, क्षेत्रीय समिति सतपुड़ा अध्यक्ष इंजी. एस. एल. शर्मा, जिलाध्यक्ष इंजी. आर. के. मिश्रा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंजी. गजेन्द्र कठाने, इंजी. अर्जुन सनोडिया, इंजी. देवेंद्र भदौरिया, इंजी. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, इंजी. मौसम हरिनखेड़े, इंजी. सुभाष पटेल, इंजी. संजय रोडगे, इंजी. अड़में, इंजी. अमित हिरवाने, इंजी. नीलिमा गिरिया, इंजी. धनेश्वर शिव, इंजी. मनोज मेश्राम, इंजी. भूमेश्वर शिव, इंजी. जयंत देशमुख, इंजी. हेमेंद्र बिसेन, इंजी. कमलेश बारमाटे, इंजी. अनुराग याग्निक, इंजी. दीपक रामटेके, इंजी. गार्गीशंकर पारधी, इंजी. के. एल. डोंगरे, इंजी. एस. एस. ठाकुर, इंजी. सी. डी. बड़गे सहित भारी संख्या में सभी विभागों के अभियंता उपस्थित थे.


Web Title : ENGINEERS ON DAY, ENG. M. VISVESVARAYA REMEMBERED, DIPLOMA ENGG. ASSOCIATION BOWS TO ENGINEERS DAY