आबकारी विभाग ने रोशना से बरामद की 30 हजार 800 रुपये की महुआ लाहन

बालाघाट. आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशानुंसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने एवं बनाने  की मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोशना में छापामार कार्यवाही की गई. जिसमे ग्राम रोशना में नाला किनारे अलग-अलग स्थानों से 22 छोटे-बडे़ मटकों में भरा लगभग 440 किलो महुआ लाहन जप्त किया. सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया. जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 30 हजार 800 रुपये है. इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित थे.


Web Title : EXCISE DEPARTMENT RECOVERS 30,800 RUPEES MAHUA LAHAN FROM ROSHANA