मतदान सामग्री जमा करने के दौरान जीआरपी भोपाल के सब इंस्पेक्टर गनिराम मार्को को आया कार्डियक अटैक, मेडिकल प्रबंधन की तत्परता ने बची जान

बालाघाट. 19 अप्रैल को मतदान के बाद जब मतदान दल लौटकर मतगणना केन्द्र में पोल ईव्हीएम जमा करवा रहे थे, इस दौरा ही लांजी क्षेत्र में ड्यूटी कर वापस लौटे भोपाल जीआरपी के जवान गनिराम मार्को बेहोश हो गए. पॉलीटेक्निक में जवान के बेहोश होते ही यहां से तत्काल ही उन्हें एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया. चिकित्सक की मानें तो जवान के हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था. तभी पम्पिंग और सीपीआर मेथड से उपचार के बाद तुरंत हार्ट पम्पिंग करने लगा. यहां डॉ. लोकेश वासनिक ने ईसीजी किया तो कार्डियक अटैक के साथ ही फेफड़े भी काम करना बंद कर चुके थे. होश आने के बाद तुरंत गोंदिया के आरक्षित निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. यहां तमाम मेडिकल फैसिलिटी होने से मरीज गनिराम का तुरंत उपचार प्रारंभ हो सका. जिसके बाद  20 अप्रैल को उनकी एंजियोग्राफी की गई. अस्पताल में मौजूद नोडल अधिकारी डीपीओ ठाकुर ने बताया कि समय पर उपचार मिलने और गनिराम की एंजियोग्राफी के बाद अब वे बिल्कुल स्वस्थ है.

गौरतलब हो कि जिले में मतदान में लगे प्रशासनिक और सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर का लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा पूर्व से मेडिकल व्यवस्थाओं की गई थी. जिसका ही परिणाम है कि जीआरपी भोपाल के सब इंस्पेक्टर गनिराम मार्को की जान बचाने में मेडिकल टीम सफल रही. सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि सुरक्षा में लगे जवान को कार्डियक अटैक होने से करीब 10 सेकेंड के लिए हार्ट काम करना बंद कर चुका था. पम्पिंग और सीपीआर मैथड से उपचार देने के बाद पुनः सांसे चलने लगी. इसके बाद सारी व्यवस्थाएं समय पर मौजूद होने से जान बचाई जा सकी है. शनिवार को गोंदिया के आरक्षित अस्पताल में उनकी एंजियोग्राफी की गई है, अब वे स्वस्थ्य है.


Web Title : GRP BHOPAL SUB INSPECTOR GANIRAM MARKO SUFFERED A CARDIAC ATTACK WHILE DEPOSITING POLLING MATERIALS, PROMPTNESS OF MEDICAL MANAGEMENT SAVED HIS LIFE