मोहर्रम पर लंगरे-ए-आम का आयोजन

बालाघाट. इस्लामी साल का पहला महिना, मोहर्रम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कहा जाता है कि मोहर्रम पर ही हजरत आदम की दुआयें कबूल हुई, इसी दिन हजरत नूह की कश्ती जूदी पहाड़ी के किनारे लगी. इसी दिन हजरत इब्राहिम पर आग, गुलजार हुई और इसी दिन हजरत ईसा आसमान पर उठा लिये गये तथा इसी दिन हजरत ईमाम हुसैन की कर्बला में शहादत हुई थी. जिसके चलते मुस्लिम धर्मावलंबी पूरी अकीदत के साथ मोहर्रम पर्व को मनाते है. इसी कड़ी में मोहर्रम की 14 तारीख अर्थात् 02 अगस्त को नगर के वार्ड क्रमांक 10 रजा नगर में लंगरे-ए-आम का आयोजन रजा कमेटी के जानिब से किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरे ऐतराम के साथ लंगर चखा. इस दौरान रजा कमेटी मेंबर सज्जु खान, जम्मी खान, फिरदौस खान, फरहान शेख, अफरोज खान, कलीम कादरी, मोनु खान, नवेद खान, समीर खान, नसीम खान ने लंगर की सेवा की.


Web Title : LANGARE E AAM ORGANIZED ON MUHARRAM