25 मार्च को मनाई जाएगी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की जयंती

बालाघाट. जिला तेली साहू समाज की बैठक 9 मार्च को मोतीनगर स्थित एक मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई. बैठक में समाज की आराध्य संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की जयंती मनाने, समाज के उत्थान, कार्यकारिणी के विस्तार, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में पूर्व अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के समस्त दस्तावेज, आय-व्यय का लेखा-जोखा उपलब्ध कराने की बात कही है. बैठक के दौरान समाज के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान सर्वसम्मति से 25 मार्च को संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती मनाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आंबेडकर चौक के समीप कमला नेहरु सभागृह में किया जाएगा.  समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मानवटकर ने बताया कि जिला तेली साहू समाज के नई कार्यकारिणी की पहली बैठक  थी. इस बैठक में समाज की आराध्य संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम का आयोजन कमला नेहरु सभा हाल में किया जाएगा. समाज के निवृतमान अध्यक्ष कैलाश साहू ने कहा कि पाप मोचिनी एकादशी के दिन संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.  इस बैठक में जिला तेली साहू समाज के संरक्षक नारायण मदनकर, जिला अध्यक्ष राजेंद्र मानवटकर, पूर्व अध्यक्ष कैलाश साहू, कन्हैयालाल हटवार, सुजय साहू, संतोष आंबिलकर, हीरा बावनकर, जीवन साहू, शिवप्रसाद अगासे, कृष्ण कुमार बावनकर, भानेश साकुरे, प्रमेंद्र मानवटकर, आइआर मदनकर, ईशुलाल धावड़े, सुनील कुमार पटले, एसलएल मानवटकर, संतोष समरिते सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे.

Web Title : MAA KARMA JAYANTI WILL BE CELEBRATED ON MARCH 25.