राईजिंग लाईन में आई खराबी, पाईप लाईन के सुधार में जुटी नपा

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के बुढ़ी अस्पताल के सामने स्थित पानी टंकी से नगर के बैहररोड, देवटोला, गुजरी बाजार क्षेत्र देवीतालाब, बुढ़ी, भटेरा सहित आसपास के क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई करने वाली राईजिंग लाईन में लिकेज की समस्या के चलते आज 30 अप्रैल को नपा द्वारा इसके सुधार का कार्य किया गया. जेसीबी की मदद से अस्पताल जाने वाले मार्ग पर जमीन के अंदर गढ़े पाईप लाईन के सुधार कार्य के लिए गहरा गढ्ढा खोदा गया. जिसके बाद इसमें सुधार कार्य किया गया. बताया जाता है कि विगत एक पखवाड़े से पानी टंकी के राईजिंग लाईन में खराबी के कारण पानी सप्लाई मंे समस्या आ रही थी. जिसके चलते आज सुबह नपा अमले ने यहां राईजिंग लाईन के सुधार का कार्य किया. सुधार कार्य में जुटे कर्मियों ने बताया कि राईजिंग लाईन के सीसी ज्वाईंट में खराबी आ गई थी. जिसका सुधार कार्य विगत काफी दिनों से नहीं हो पाया था. चूंकि आम दिनों में आवागमन के कारण सुधार कार्य संभव नहीं होने वर्तमान में लॉक डाउन के कारण इस मार्ग पर कम आवाजाही के चलते सुधार कार्य शुरू किया गया. राईजिंग लाईन के सुधार कार्य में लगे कर्मियों ने बताया कि लगभग 3 से 4 घंटे में इससे सुधार लिया जायेगा, जिसके बाद टेस्टिंग मंे कोई समस्या आती है तो पुनः कार्य किया जायेगा. प्रातः 8 बजे से राईजिंग लाईन का कार्य शाम तक जारी रहा. जिसमें लगभग नपा के आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर इसक कार्य में लगे रहे.


Web Title : MALFUNCTIONING OF RISING LINE, NOPA ENGAGED IN IMPROVEMENT OF PIPE LINE