बालाघाट में एनएसयूआई ने फूंका सीएम का पुतला, इंदौर में संगठन कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का किया विरोध

बालाघाट. इंदौर में गत दिवस देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई ने बालाघाट में सीएम का पुतला दहन किया.  इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.  एनएसयूआई पदाधिकारी ऋषभ सहारे ने बताया कि छात्रहित की आवाज उठा रही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौडाकर मारा. जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और कई कार्यकर्ताओं को चोटे आई है. जिसमें पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. छात्रहित की आवाज उठाने वाले छात्र संगठन को प्रदेश की भाजपा सरकार में दबावपूर्वक कार्यवाही की गई. जिसका बालाघाट में एनएसयूआई विरोध दर्ज करती है और इसी विरोध के चलते, हमने सीएम शिवराजसिंह चौहान का पुतला जलाया है. एनएसयूआई मांग करती है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाये.

एनएसयूआई जिला संगठन उपाध्यक्ष ने इंदौर की घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा आज छात्र, हर समस्याओं से परेशान है जिन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है लेकिन छात्रहित की आवाज बुलंद करने वाले संगठन पर दबाव में कार्यवाही की जा रही है, जो गलत है और हम सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता इसका विरोध करते है. आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज से रैली निकालकर आंबेडकर चौक पहुंचे और यहां विरोध दर्ज कर सीएम का पुतला दहन किया गया. गौरतलब हो कि इंदौर में एनएसयूआई द्वारा पेपर घोटालों एवं नई शिक्षा नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जिसे रोकने में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग किया था. जिसमें एनएसयूआई  के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित कई छात्र एवं कार्यकर्ता, चोटिल हो गये थे. जिसका विरोध 26 अगस्त को मुख्यालय में दिखाई दिया और एनएसयूआई ने इंदौर घटना पर कड़ा विरोध जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.


Web Title : NSUI BURNS CMS EFFIGY IN BALAGHAT, PROTESTS AGAINST LATHI CHARGE ON ORGANISATION WORKERS IN INDORE