आंबेडकर चौक पर फल विकेताओं के अतिक्रमण को नपा ने हटाया, पीएचई कार्यालय के सामने सड़क किनारे फल विक्रेताओं को किया जाएगा विस्थापित

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र को व्यवस्थित करने में जुटी नगरपालिका ने ईतवारी और गुजरी बाजार के बाद शहर के सबसे व्यस्ततम आंबेडकर चौक पर लंबे समय से फल विक्रेताओं के किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की. 29 मई को अपरान्ह लगभग 4 नगरपालिका की टीम आंबेडकर चौक पहुंची तो फल विक्रेताओ में हड़कंप मच गया है. हालांकि नगरपालिका अमले को अतिक्रमण कार्यवाही हटाने में विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन मौजूद पुलिस बल और नगरपालिका के अमले ने समझाईश देकर फल विक्रेताओं को वहां से हटाकर, आंबेडकर चौक के गार्डन और सेनानी गार्डन के पास बैठे फल विक्रेताओं को उनका सामान समेटने पर मजबूर कर दिया.  

इस दौरान फल विक्रेताओं ने नाराजगी भी जाहिर की और पास ही अन्य जमाकर रखे गए ठेलों को हटाने की बात कही. हालांकि नगरपालिका राजस्व प्रभारी बी. एल. लिल्हारे ने फल विक्रेताओ को आश्वस्त किया कि सभी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.  नगरपालिका राजस्व प्रभारी बी. एल. लिल्हारे ने बताया कि आंबेडकर चौक पर दुकान लगाकर फल विक्रेता ना केवल अतिक्रमण कर रहे थे बल्कि आवागमन को भी प्रभावित कर रहे थे. जिसके मद्देनजर अध्यक्ष और सीएमओ के निर्देश पर आज यह कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया आंबेडकर चौक से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा फल विक्रेताओं को हटाने की कार्यवाही की गई है. जिन्हें पीएचई विभाग के सामने सड़क किनारे जगह दी जाएगी, जहां वह अपना व्यवसाय बिना किसी अवरोध के कर सकेंगे.


Web Title : NAPA REMOVES ENCROACHMENT OF FRUIT SELLERS AT AMBEDKAR CHOWK, ROADSIDE FRUIT VENDORS TO BE DISPLACED IN FRONT OF PHE OFFICE