योग आयोग की महिला नगर समिति अध्यक्ष बनी पूजा अग्रवाल

बालाघाट. जिला योग आयोग समिति अध्यक्ष तपेश असाटी और संरक्षक एवं पतंजलि योग समिति प्रभारी दशरथ बिसेन द्वारा नगर योग महिला समिति  का गठन किया है. जिसमें सर्वसम्मति से पूजा अग्रवाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसी तरह अन्य पदाधिकारियों और सदस्यो में सचिव श्रीमती जूहीता परमार, संयोजक मीना चावड़ा को, प्रभारी संगीता वैधमुथा, सहसचिव जयश्री सोनवाने एवं निशा टांक और कोषाध्यक्ष अनीता अग्रवाल को मनोनित किया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यो में पूनम बर्वे, तृप्ति शर्मा, रेखा बनोरिया, विशाखा अंबागडे, दुर्गा राठौर, नीतिका टांक, माया श्रीनाग, पूजा चौहान, रोशनी सचदेव, नेहा जसेहतिया, विजेता सोनी ज्योति सोनी को शामिल किया गया है. नई कार्यकारिणी के गठन के बाद अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने कहा कि आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन सभी समाज एवं संस्था के अध्यक्ष एवम सचिवों की बैठक में निर्णय के बाद किया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 से 20 जून तीन दिवसीय योग शिविर आयोजित किया जाएगा. इसके उपरान्त 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस को वृहद रूप में आयोजित किया जाएगा.


Web Title : POOJA AGARWAL APPOINTED AS MAHILA NAGAR COMMITTEE PRESIDENT OF YOGA COMMISSION