नगरपालिका चुनाव की आचार संहिता लागु होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव के तिथियोें की घोषणा कर दी गई है. निकाय चुनाव की तिथियों के घोषित होेते ही आदर्श आचरण संहिता लागु हो गई है. जिसके बाद नगरपालिका ने शहरी क्षेेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही को तेज कर दिया है. जो अब तक संपत्ति विरूपण नहीं था. वह निकाय चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागु होेते ही संपत्ति विरूपण हो गया है.  

नगरपालिका ने संपत्ति विरूपण के तहत नगरीय क्षेेत्र में विद्युत पोलो, वृक्षो और चौक, चौराहो पर लगे बोर्ड को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी. बुधवार को आचार संहिता लागु होते ही नगरपालिका का अमला,नगरीय क्षेत्र से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में जुट गया और जहां-जहां भी फ्लेक्स या बोर्ड लगातेे थे, उसे निकालकर नगरपालिका द्वारा बरामद करने की कार्यवाही की गई.


Web Title : PROPERTY DEFACEMENT PROCEEDINGS BEGIN AS SOON AS THE CODE OF CONDUCT FOR MUNICIPAL ELECTIONS COMES INTO FORCE