राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला उपाध्यक्ष बनी रचना गौर

कटंगी. राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष जीवनसिंह एवं प्रदेश प्रभारी ममता सोंलकी, प्रदेश प्रभारी भोपाल निलम सिंह एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती उमादेवी ठाकुर की अनुशंसा पर कटंगी शहर के सिवनी रोड़ निवासी श्रीमती रचना सुरजीत सिंह गौर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया है. रचना गौर के जिला उपाध्यक्ष बनने पर बालाघाट जिले सहित कटंगी नगर के राजपुत समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया. विजय सरस्वार, मनोजसिंह चौहान, हेमंत सिंह राजपुत, जगदीश सिंह गौतम, प्रमोदसिंह गौतम, महेन्द्रसिंह बघेल, महेन्द्रसिंह चौहान सहित महिला मंडल से रानु ठाकुर, माया गौतम, कंचन गौतम, रेखा गौतम, अंबिका राजपुत, प्रिया राजपुत, किरण गौतम, सविता राणा सहित अन्य स्नेहीजन और ने खुशी जाहिर की है.


Web Title : RACHNA GAUR APPOINTED DISTRICT VICE PRESIDENT OF RASHTRIYA RAJPUT KARNI SENA