हरीकथा और एकल की राजुल चौरड़िया को मिली दोहरी जिम्मेदारी, एकल अभियान महिला समिति की अध्यक्ष बनी श्वेता सेठिया

बालाघाट. एकल अभियान अंचल समिति की बैठक 4 मई को एकल कार्यालय में हुई. इस दौरान समिति के सदस्यों को नवीन दायित्व सौंपे गए. जिसमें एकल हरीकथा योजना, और एकल उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रीमती राजुल चौरडिया को दी गई है. इसके अलावा महिला समिति में अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सेठिया, उपाध्यक्ष ज्योत्सना राठौर, कोषाध्यक्ष मनमीत कौर, सचिव प्रियंका बोथरा को मनोनित किया गया है. इसके साथ ही अंचल की मां का विशेष दायित्व दुर्गा राठौर और महिला समिति संरक्षक का दीपिका टांक को दायित्व सौंपा गया है. वहीं संवाद और संपर्क प्रभारी मीना बेन चावड़ा, प्राथमिक शिक्षा प्रभारी दीक्षा शर्मा, आरोग्य प्रभारी मिताली दुबे, जागरण प्रभारी रीता पटेल, संस्कार प्रभारी श्वेता बोथरा को जिम्मेदारी दी गई है. बैठक ने उपस्थित अंचल समिति के संरक्षक अभय सेठिया ने सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई और  शुभकामनाएं प्रदान की.  

एकल अभियान के अंचल अध्यक्ष गौरव दुबे ने बताया कि एकल अभियान के तहत आरोग्य योजना, ग्राम विकास, जागरण शिक्षा, संस्कार केंद्र और एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं. एकल विद्यालय, वनवासी और पिछड़े क्षेत्र की संपूर्ण विकास की योजना है. जहां आज भी सुदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. वहां अंचल एकल समिति इन्ही सब कार्यों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देती है. बैठक में अंचल समिति के साथ पूर्णकालिक सभी कार्यकर्ता, सभी 12 संचो के संच प्रमुख उपस्थित थे.  


Web Title : RAJUL CHOURDIA GETS DUAL RESPONSIBILITY OF HARIKATHA AND EKAL SHWETA SETHIA APPOINTED AS PRESIDENT OF EKAL ABHIYAN MAHILA SAMITI