जिम्मेदार मर्दानगी: ग्राम रक्षा समिति को महिला सुरक्षा को लेकर किया गया प्रशिक्षित

बालाघाट. बालाघाट पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के लिए ‘जिम्मेदार मर्दानगी’ विषय पर 24 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्व जिले से पहुंचे सभी सदस्यों का आपस में परिचय कराया गया. आयोजित कार्यशाला मे बालाघाट जिले के समस्त थानों से नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के लगभग 250, महिला, पुरूष सदस्य उपस्थित थे. जिन्हें संबंधित कानूनी प्रावधान एवं इसके महत्व के विषय में प्रशिक्षित किया गया. कार्यशाला में महिला सदस्यों ने समाज मंे महिलाओं को होने वाली समस्याओं से सभी को अवगत कराया.  

जिले में सामुदायिक पुलिंग के तहत, जिले के सभी थानों में नगर  ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया है. जो, पुलिस प्रशासन एवं जनता के मध्य मजबूत कड़ी बनकर अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान देते है. खासकर रक्षा समिति के सदस्य आपात स्थिति, आपदा और सामुदायिक समस्याओं सहित अन्य विषयों से पुलिस को अवगत कराते है तथा उनके निराकरण में पुलिस के सहयोगी के रूप में काम करते है.

दरअसल, पुलिस मुख्यालय भोपाल की पहल पर नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को महिला सुरक्षा की दिशा में पुलिस सहयोग के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. इसी को लेकर 24 अक्टूबर को पुलिस सभागार बालाघाट में पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में ‘जिम्मेदार मर्दानगी’ थीम के साथ नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.  जिसमें कम्यूनिटी डेवलपमेन्ट सेंटर के प्रशिक्षक अमीन चार्ल्स, जेम्स बारीक तथा अखिल गडारे नेजेंडर इनक्वेलिटी, यौन अपराध, समाज मे ंमहिलाओं को होने वाली समस्या और उन्हे अप्रभावी ढंग से देखने की  प्रवृत्ति के विषय में बात रखी.  पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रशिक्षण से प्रशिक्षित हुए रक्षा समिति सदस्य, निश्चित रूप से समाज एवं समुदाय में महत्वपूर्ण बातों को अवगत कराकर महिला सुरक्षा में में अपना सहयोग करेंगे. कार्यक्रम के अंत में पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन संजय कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को टी-शर्ट एवं कैप वितरित किया. आयोजित कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सिंह, एएसपी विजय डावर, एसडीओपी परसवाडा सतीश साहू, सीएसपी अंजुल अंयक मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.  


Web Title : RESPONSIBLE MASCULINITY: VILLAGE DEFENCE COMMITTEE TRAINED ON WOMENS SAFETY