पृथ्वी बचाओ-जीवन बचाओ, एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर नुक्कड़ नाटक से पृथ्वी बचाने किया जागरूक

बालाघाट. 6 एमपी स्वतंत्र कंपनी बालाघाट के अंतर्गत एनसीसी ट्रूप क्रमांक 242 शास. उत्कृष्ट विद्या. एवं एनसीसी ट्रूप क्रमांक 243 सीएम राईस स्कूल के एनसीसी कैडेट ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आंबेडकर चौक में सामूहिक रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया. एनसीसी अधिकारी खिलेंद्र बिसेन ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम कंपनी कमांडर वी. के. गुप्ता के मार्गदर्शन में एनसीसी ग्रुप  हेडक्वार्टर जबलपुर के आदेश अनुसार  आयोजित किया गया है. जिसमें दोनों विद्यालयों के 25-25 एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया.  

एनसीसी अधिकारी अशोक रावड़ी में बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य पृथ्वी को कैसे सुरक्षित रखना चाहिए यह बताना है. जिसके अंतर्गत पृथ्वी पर जिस प्रकार से भारी मात्रा में प्लास्टिक की चादर एक परत के रूप में जम गई है. वृक्षों की कटाई धड़ाधड़ की जा रही है. खनिज दोहन किया जा रहा है और वृक्ष न लगाना गंदगी करना आदि जैसे कई कारण है जिससे पृथ्वी दूषित होते जा रही है और हमारा पर्यावरण भी दूषित होते जा रहा है. इसलिए इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एनसीसी केडेटो ने नुक्कड़ नाटक के माध्मय से संदेश दिया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए प्लास्टिक का उपयोग न करें पेड़ों की कटाई ना करें, कचरा कूड़ा दान में डालें, यहां-वहां कचरा ना करें. पृथ्वी से खनिज संपदा का दोहन ना करें. अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें जिससे हमारी पृथ्वी एवं पर्यावरण को सुरक्षित बचाया जा सके और इसका संरक्षण किया जा सके. यदि पृथ्वी और पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित है तभी हम और मानव समाज तथा जीव जंतुओं का जीवन सुरक्षित है. इसलिए हम यही संदेश देना चाहते हैं की पृथ्वी बचाओ-जीवन बचाओ, जमकर पेड़ लगाना है, पृथ्वी हमें बचाना है.  


Web Title : SAVE EARTH SAVE LIVES, NCC CADETS SPREAD AWARENESS THROUGH STREET PLAY ON WORLD EARTH DAY