स्व. शांति लिल्हारे की स्मृति में पीड़ित मानवता के सेवार्थ स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर

बालाघाट. दिवंगत श्रीमती शांति लिल्हारे की दूसरी पुण्यतिथि पर 01 जून को ग्राम छोटी कुम्हारी में निःशुल्क स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें  लगभग 250 ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार कर उन्हें दवाईयां प्रदान की गई. तो वहीं 20 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया. शिविर में जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे ने अपनी टीम के साथ एक दर्जन गांव के सरपंचों के समक्ष फ्रीजर भी दान किया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम, सरपंच, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि छू लो आसमान किसने रोका है, आलोक संघ और तमाम संगठनों के मार्गदर्शक जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साक्षी लिल्हारे शिक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा, नवोदय, खेल-कूद जैसी अन्य गतिविधियों को समय-समय पर कराकर युवाओं और बच्चो को बेहतर दिशा देने का कार्य कर रहे है. इसके अलावा जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे और उनकी पूरी टीम स्व. माता श्रीमती शांति लिल्हारे की स्मृति में सेवार्थ कार्य कर रहे है. इसी कड़ी में 1 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन छोटी कुम्हारी में किया गया. जिसमें सबसे पहले स्व. शांति बाई लिल्हारे को श्रद्वाजंलि दी गई. उनके छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर छोटी कुम्हारी प्राथमिक स्कूल के पास ही श्री राम स्वागत गेट (प्रवेश द्वार) का विधिवत पूजा अर्चना करके जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे, वरिष्ठ ग्रामीणों, सरपंच सावन पिछोडे, पंच गण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही जीएसटी कमिश्नर और उनकी धर्मपत्नी, भाई राजेश लिल्हारे अन्य परिजनों द्वारा शव रखने के लिए फ्रीजर भी दान किया. इसके अलावा प्रांगण में आम,नीम एवं अन्य प्रजाति के पौधो का रोपण किया गया. बता दे कि जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे द्वारा इससे पूर्व मलाजखंड और जाम में भी फ्रीजर दान किया गया है.  ग्राम के सरपंच सावन पिछोडे ने कहा कि सेवा के साथ गांव में स्वागत द्वार और फ्रीजर का दान देने से न सिर्फ कुम्हारी गांव बल्कि कई गांव के लिए उपयोगी है. उन्होंने कमिश्नर लोकेश लिल्हारे की समाजसेवा और उदारता की जमकर प्रशंसा की.

इस अवसर पर साक्षी लोकेश लिल्हारे अन्य प्रमुखों द्वारा ग्राम के वरिष्ठो और मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान भी किया गया. वरिष्ठों को सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र तथा 10 वी और 12 वी के 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र, शील्ड और मैडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही रक्तदाताओ, डॉक्टरों,समाजसेवियों और कार्यक्रम में योगदान देने वालो का भी सम्मान किया गया.  इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी, रामेश्वर मटाले, डॉ. निलय जैन सिविल सर्जन,डॉ. अशोक लिल्हारे, डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे, डॉ. भजन लिल्हारे, डॉ. दिनेश मेश्राम, डॉ. राहुल बोरकर, डॉ. आशीष गिरी, डॉ. शुभम लिल्हारे,डॉ. नीलिमा लिल्हारे, डॉ. अजित गनवीर,डॉ. नागदेव, डॉ. अर्चना लिल्हारे सहित दुर्गा सौलखे, राजकुमार मोहारे, रामचंद सिहोरे, लक्ष्मी पिछोडे़,ओमप्रकाश लिल्हारे, प्रह्लाद बिसाने,लक्ष्मी बिसाने सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.


Web Title : SELF. HEALTH AND BLOOD DONATION CAMP IN MEMORY OF SHANTI LILHARE