मॉयल परिसर से दो चोरियों का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. रूपझर पुलिस ने उकवा मॉयल के वर्टीकल सेकंड एरिया और आईपेट्रिक गोंदी माईन के बाउंड्री से स्कैप और फेसिंग तार चोरी के मामले मंे रूपझर पुलिस ने दो आरोपियों को छोटी गोंदी गांव के जंगल से गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किए गए छोटे हाथी वाहन सहित चोरी का लोहा और फेसिंग तार बरामद किए है.  मॉयल क्षेत्र में चोरी के मामले में रूपझर पुलिस ने रूपझर थाना अंतर्गत उकवा निवासी 34 वर्षीय धनेश उर्फ कालु पिता रंगलाल उइके और छिंदीटोला निवासी 65 वर्षीय लाखनसिह पिता घुड़नसिंह मर्सकोले को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी घटनाओ का खुलासा हो सकता है. मॉयल क्षेत्र से चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में रूपझर थाना एएसआई जयदयाल पटले, रविशंकर पटले, प्रआर तिलक सोनेकर, सतरंजन साकरे, आरक्षक अभिलाख लोधी, दीपक शर्मा, भूपेन्द्र मेरावी, सोहन मर्सकोले की भूमिका सराहनीय रही.

 


Web Title : TWO THEFTS FROM MOIL PREMISES, 2 ACCUSED ARRESTED