विहिप और बजरंग दल ने मनाया गुरूपूर्णिमा अखाड़ी का पर्व, शहर में अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए निकाली शोभायात्रा

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल द्वारा गुरूपूर्णिमा और अखाड़ी पर्व के अवसर पर पवनपुत्र व्यायाम शाला द्वारा अखाड़ा का प्रदर्शन किया गया. गुरूपूर्णिमा और अखाड़ी पर्व के अवसर पर सरेखा के शारदा मंदिर के सामने स्थित पवन पुत्र व्यायाम शाला में हवन, पूजन कार्यक्रम एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. जिसके बाद व्यायाम शाला से शाम 5 बजे से विहिप, बजरंग दल, व्यायाम शाला में आने वाले साधक और ग्रामीणों के साथ अखाड़ा प्रदर्शन करते नगर में शोभायात्रा निकाली गई. जो सरेखा से हनुमान चौक पहुंची, जहां रामभक्त हनुमान और दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा उसी मार्ग से वापसी में पड़ने वाले सभी मंदिरो मंे पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा पवनपुत्र व्यायाम शाला पहुंची, जहां इसका समापन किया गया. जिसके बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया.  

विहिप नगर अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने ने बताया कि प्रतिवर्ष विहिप और बजरंग दल द्वारा गुरूपूर्णिमा और अखाड़ी का पर्व हिन्दु परंपरानुसार मनाया जाता है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी गुरूपूर्णिमा और अखाड़ी पर्व पर विहिप और बजरंग दल द्वारा पूजा, अर्चना और अखाड़ा का प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक ललित पारधी, विहिप जिलाध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया, उपाध्यक्ष खेमेन्द्र बाबा पारधी, मंत्री चंदर दमाहे, विहिप नगर अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, सहसंयोजक मुन्ना कुरील, विमल गुप्ता, अनिमेष खरे, मोनु नगपुरे, कार्यक्रम आयोजक मोनु कुम्हारे, सोनु कुम्हारे, शुभम वैष्णव, सुरेन्द्र नगपुरे, रमेश पटले सहित विहिप, बजरंग दल पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे.


Web Title : VHP AND BAJRANG DAL CELEBRATED GURU PURNIMA AKHADI FESTIVAL, PERFORMING ARENA IN THE CITY.