70 सर्विस वोटर्स के वोट स्ट्रांग रूप में कैद

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सोमवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया. 06 जनवरी को सर्विस वोटर के मत लिफाफे आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखे गए. सहायक नोडल अधिकारी पीबी गजेंद्र कठाने ने बताया कि शनिवार को 70 इटीपीबीएस प्राप्त हुए है. बालाघाट जिले में अब तक कुल 797 इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है. जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया है.  


Web Title : VOTES OF 70 SERVICE VOTERS CAPTURED IN STRONG FORM