महिला नवआरक्षक अनुशासन एवं दक्षता के साथ पुलिस विभाग में बेहतर कार्य, शोध एवं प्रशिक्षण में नवआरक्षकों में जगाया गया आत्मविश्वास

बालाघाट. पुलिस मुख्यालय भोपाल की पहल पर पुलिस विभाग में भर्ती महिला नवआरक्षकों को थाने की कार्यप्रणाली में दक्ष बनाने, थाने में सेवा प्रदान करने में उनकी रूचि एवं उनके आत्मविश्वास को बढाने के लिए 03 मई को कंट्रोल रूम में शोध एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के 11 थानों के नवआरक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. नवआरक्षकों के कार्य में आत्मविश्वास बढ़ाने किए गए मेंटरशिप कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर और पुलिस मुख्यालय भोपाल से पहुंचे प्रशिक्षकों की उपस्थिति में किया गया. प्रशिक्षण में 11 थाना प्रभारी, 11 एचसीएम, 12 मेंटर उपस्थित थे.  

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रशिक्षक नरेन्द्र बेलवंसी ने कार्यक्रम शोध के लिए कार्य योजना का संक्षिप्त विवरण दिया गया. तत्पश्चात प्रशिक्षक कमल चंद्र ने मेंटरशिप कार्यक्रम में थाना प्रभारी के लिए दिशा निर्देश एवं एस. ओ. पी. की जानकारी प्रदान की गई.   इस अवसर पर का पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने सभी महिला नवआरक्षकों को अनुशासन एवं दक्षता के साथ उन्हें पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाए दी गई.


Web Title : WOMEN NAVRAKSHAKS INSTILLED CONFIDENCE IN BETTER WORK, RESEARCH AND TRAINING IN POLICE DEPARTMENT WITH DISCIPLINE AND EFFICIENCY