पाईप बिछाने के लिए हो रही खुदाई में निकले केबल की लूट

धनबाद: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार में जेएमसी द्वारा हर घर जल नल योजना के तहत सड़क किनारे पाइप बिछाया जा रहा है. पाइप बिछाने के लिए खुदाई के क्रम में बीएसनल का केबल भारी मात्रा में निकल रहा है. केबल कॉपर होने के कारण केबुल चोरी कर ले जाने वालों में होड़ मची हुई है. जैसे ही जेसीबी मशीन से खुदाई में मिट्टी के साथ केबल निकलने लगता है, उसे लेने के लिए लोग कूद पड़ते हैं. जेसीबी मशीन के बोकेट में फंसा केबल सड़क किनारे फेका जाता है. आने जाने वाले राहगीरों को भी दिक्कत हो रही रही है. जेएमसी के ठेकेदार द्वारा मिट्टी खुदाई कार्य देख रहे मो रुस्तम ने बताया कि जोड़ापोखर पुलिस को मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई गई है. कोई मदद नही मिल रहा है.