सूर्या हाइलैंड सिटी की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

धनबाद : सूर्या हाइलैंड सिटी धनबाद के महिलाओं कि ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में शामिल होने के लिए हरे रंग का ड्रेसकोड निर्धारित किया गया था. इस ड्रेसकोड में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अलग तरह का आकर्षण दिखा. दीप प्रज्वलित कर स्वागत नृत्य अनमोल द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

महिलाएं स्वयं सज्जा के साथ पोधा रोपण किया. इस माैके पर कई प्रतियोगिताएं हुई, जिनकी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. महिलाओं ने विभिन्न व्यंजनों का भी आनंद लिया. मौके पर  अनामिका, कुसुमलता, सुधा मिश्रा, मोनिका, स्वर्णा अग्रवाल, डॉ स्मिता, प्रियंका, रूबी, प्रीति, खुशबु व अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.