कल से परसवाड़ा में एक माह के लिए लगेगा आनंद मेला

बालाघाट. परसवाड़ा में चैत्र नवरात्रि आपैर नववर्ष के अवसर पर पहली बार आनंद मेले का आयोजन किया गया. जहां मिनी बाजार से लेकर मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले होंगे. यह मेला पूर एक माह 01 अप्रैल से 31 अप्रैल तक आयोजित होगा. जिसमे फन एंड फुड का एक ही छत के नीचे, लोग आनंद उठा सकेंगे. मेले का आयोजन  राजा भोज नगर होगा. जिसके लिए व्यापारी श्रीश अवधिया, हर्षित चौधरी, सोनू भारद्वाज, अशोक चावले, मनोज ब्रम्हे और तुषार ब्रम्हे से संपर्क कर सकते है. आनंद मेला समिति अध्यक्ष श्रीश अवधिया और सचिव हर्षित चौधरी ने बताया कि पहली बार परसवाड़ा में आयोजित हो रहे, इस मेले के माध्यम से क्षेत्र की जनता को एक बेहतर आनंद मेला के आयोजन किया गया है. जिसमें एक ही छत के नीचे व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही फन एंड फुड का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा. जिसका आनंद उठाने की अपील युवा साथी मनीष लांजेवार, मनोहर बगारे, प्रदीप नागेश्वर, राहुल एडे, अंकुश ब्रम्ह,रजनीश सोनी, मोनू चंदरे, मोनू बनवाले, विक्रांत चौकसे, अखिलेश राणा, मुनेंद्र ऐड़े सहित संरक्षक सदस्यों ने की है.


Web Title : A MONTH LONG ANAND MELA WILL BE HELD IN PARASWARA FROM TOMORROW.