एसडीएम की फर्जी हस्ताक्षर से बना जाति प्रमाण पत्र, पुलिस ने दो लोगो पर किया अपराध दर्ज

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने एसडीएम की फर्जी हस्ताक्षर से जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले बालाघाट नगरीय क्षेत्र के बुढ़ी निवासी गणेश कुंवर प्रकाश कुंवर और चित्रगुप्त नगर निवासी फरीन उर्फ तनु पति आकाश सोनी के खिलाफ बीएनएस की बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.  दरअसल, कोतवाली थाना में दर्ज मारपीट मामले के प्रार्थी गणेश पिता प्रकाश कुंवर ने पुलिस को जो अपना जाति प्रमाण पत्र दिया था. उसके सामने आने के बाद फर्जी जाति प्रमाण पत्र का यह मामला सामने आया था. चूंकि एसडीएम ने गणेश कुंवर के पुलिस में पेश किए गए जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए मामले की शिकायत पुलिस में की थी.  

नगर में बीते दिनों हुए आंदोलन के दौरान कोतवाली में बैठे एसडीएम गोपाल सोनी ने, गणेश कुंवर के जाति प्रमाण पत्र को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी से चर्चा की थी. जिसमें थाना प्रभारी ने जो जाति प्रमाण पत्र गणेश कुंवर का एसडीएम गोपाल सोनी को दिखाया था. उस जाति प्रमाण पत्र में एसडीएम गोपाल सोनी के हस्ताक्षर थे. जिसके बारे में कार्यालय से जानकारी लेने पर एसडीएम को पता चला कि गणेश कुंवर के जाति प्रमाण पत्र का प्रकरण तो लंबित है. जिसके बाद एसडीएम गोपाल सोनी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से बनाए गए फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत कोतवाली में की. जिसमें पुलिस ने गणेश कुंवर और तनु सोनी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

पुलिस को पता चला कि गणेश कुंवर ने तीन हजार रुपये में तनु सोनी से एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर वाला जाति प्रमाण पत्र बनाया था. चूंकि 31 जनवरी 2024 को कोतवाली में गणेश कुंवर ने एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया था. पुलिस ने गणेश कुंवर की शिकायत पर अपराध दर्ज किया था. पुलिस को न्यायालय में इस केस की डायरी पेश करनी थी, जिसके लिए गणेश को अपना जाति प्रमाण पत्र जमा करना था. चूंकि, गणेश मूलतः जबलपुर का निवासी है, इसलिए उसके पास बालाघाट से जारी प्रमाण पत्र नहीं था. इसके लिए गणेश ने न्यायालय परिसर में सर्विस प्रोवाइडर तनु सोनी से संपर्क किया और तनु ने तीन हजार रुपये लेकर एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर की मदद से जाति प्रमाण पत्र बनाकर दिया था. जिसे गणेश ने पुलिस के पास जमा किया था. ना तो गणेश और ना ही तनु सोनी को उम्मीद थी कि यह फर्जी कारनामा उजागर हो जाएगा लेकिन एक अनौपचारिक चर्चा ने इस मामले को खोल दिया. फिलहाल पुलिस, दोनो ही आरोपी की तलाश कर रही है.


Web Title : CASTE CERTIFICATE MADE WITH FAKE SIGNATURE OF SDM, POLICE BOOKED TWO PEOPLE