कल मनाया जायेगा धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस, आंबेडकर चौक पर होगा आयोजन

बालाघाट. मा. ज्योतिबा फूले एवं डॉ. बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह के तत्वाधान में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस कल 14 अक्टूबर को उत्साह, उल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाया जायेगा.

धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को मनाया जाता है, क्योंकि  1956 की 14 अक्टूबर को भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर ने अपने 3 लाख से अधिक अनुयायियों के साथ हिंदू धर्म का त्याग करने के बाद बौद्ध धर्म ग्रहण किया था. जिस दिन से इसे धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के रूप में मनाया जाता है.

समिति अध्यक्ष सचिन मेश्राम ने बताया कि डॉ. आम्बेडकर चौक पर प्रातः 8. 30 बजे डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रातः 10 बजे समता भवन बूढ़ी में भिक्खु संघ द्वारा धम्म देशना दी जायेगी. जिसमें हिमाचल प्रदेश से पूज्य भंते सम्पजानो, बालाघाट से पूज्य भंते शील रक्खितो और महाराष्ट्र नांदेड़ से पूज्य भंते नागवंश शामिल होंगे.

जबकि शाम 7 बजे से बहुजन आम्बेडकराईड ग्रुप द्वारा मिशनरी आर्केस्ट्रा का आयोजन डॉ. आम्बेडकर चौक पर किया गया है. समिति अध्यक्ष सचिन मेश्राम, महासचिव प्रो. डॉ. विनोद आड़े, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी. उके. और कोषाध्यक्ष प्रीति कांबले ने सामाजिक बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है.


Web Title : DHAMMA CHAKRA PRAVARTAN DIWAS TO BE CELEBRATED TOMORROW, TO BE HELD AT AMBEDKAR CHOWK