संत शिरोमणि सेन महाराज हमारे आदर्श-मंत्री कावरे

बालाघाट. राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने सेन समाज के ऐसे आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है की परम पूज्य संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ. संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज बचपन से ही विनम्र, दयालु और ईश्वर में दृढ़ विश्वास रखते थे. सेन महाराज ने गृहस्थ जीवन के साथ-साथ भक्ति के मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया. सेन जी महाराज प्रत्येक जीव में ईश्वर का दर्शन करते और सत्य, अहिंसा तथा प्रेम का संदेश जीवन पर्यंत देते रहे. सेन महाराज का व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली हो गया था कि जनसमुदाय स्वतः ही उनकी ओर खिंचा चला आता था. वृद्धावस्था में श्री सेन जी महाराज काशी चले गए और वहीं कुटिया बनाकर रहने लगे और लोगों को उपदेश देते रहे.


Web Title : SANT SHIROMANI SEN MAHARAJ OUR MODEL MINISTER KAVRE