मूर्ति विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न,

देवघर ब्यूरो. मधुपुर:अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा बच्चों ने गाजेबाजे के साथ शुक्रवार को झील तालाब रेलवे पंपू तलाब समेत विभिन्न तलाबों में विसर्जन किया. विसर्जन के समय विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन काफी सतर्कता दिखा. विभिन्न पूजा समिति के युवा सदस्य वाहनों पर प्रतिमा रखकर गाजे-बाजे के धुन पर अबीर-गुलाल लगा जुलूस को निकाला. दूसरी तरफ पुलिस व प्रशासन काफी मुस्तैद रही. नबी बक्स रोड स्थित टॉपर्स कॉमर्स क्लासेस में सरस्वती पूजा सह 13 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. सोमवार को शहर के मधुपुर कॉलेज मधुपुर,मोहनलाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साइंस विजन, वीसीएसएम कंप्यूटर सेंटर,लकी कोचिंग सेंटर, हब कोचिंग सेंटर,बचपन ऐकाडमी,अंची देवी सराफ बालिका प्लस टू विद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी  छोटी आंची देवी, मदर इंटनेशनल ऐकडमी समेत रामजस रोड स्थित श्रीधर क्लासेस में भी सोमवार को शांतिपूर्ण रूप से विद्या दानी को विदाई नम आंखों से दिया गया.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : SARASWATI PUJA CONCLUDES WITH IDOL IMMERSION,

Post Tags: