जल्द बदल सकता है झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, जाने क्या होगा नया नाम

यूपी में नाम बदलने प्रक्रिया लंबे समय से चली आ रही है. मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान भी कई शहरों और स्थानों के नाम बदले गए हैं. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ सकता है.  

यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव भेजा है. ये प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया है.

इस संबंध में गृह मंत्रालय ने बताया है कि प्रस्ताव पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संबंधित एजेंसियों से टिप्पणियां मांगी गई हैं. एजेंसियों की टिप्पणी और राय के बाद ही गृह मंत्रालय इस पर कदम बढ़ायेगा.

गौरतलब है कि यूपी में इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था. इलाहाबाद शहर का नाम प्रयागराज किया गया है. जबकि फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है.

अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम 1857 की क्रांति का चेहरा रहीं रानी लक्ष्मीबाई के नाम के नाम पर करने की तैयारी है. बता दें कि रानी लक्ष्मीबाई को झांसी की रानी भी कहा जाता है, ऐसे में उनके नाम से रेलवे स्टेशन का नाम होना, एक बड़े प्रतीक के तौर पर देखा जा सकता है.  


Web Title : JHANSI RAILWAY STATION NAME MAY CHANGE SOON, KNOW WHAT WILL BE THE NEW NAME

Post Tags: