अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन पुनर्बहाल

धनबाद - पिछले दिनों सुरक्षा कारणों से धनबाद-चन्द्रपुरा रेलखंड को बंद कर दिया गया था. इस कारण इस रूट से होकर अहमदाबाद और कोलकाता के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन रद्द कर दिया गया था.

अब गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को चन्द्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा के बजाय चन्द्रपुरा-गोमो-धनबाद-प्रधानखंटा के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या 19413  अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन अहमदाबाद से दिनांक 19.07.2017 से एवं गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन कोलकाता से दिनांक 22.07.2017 से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से पुनर्बहाल किया जाएगा.

19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का धनबाद आगमन 17.13 तथा प्रस्थान 17.18 बजे. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का धनबाद आगमन 10.40 तथा प्रस्थान 10.45 बजे.

गाड़ी संख्या 19413/19414  अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक)  के परिवर्तित मार्ग से पुनर्बहाली के कारण गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में भी आंशिक परिवर्तन निम्नानुसार किया गया है -

धनबाद आगमन 17.30, प्रस्थान 17.45

गोमो आगमन 18.25, प्रस्थान 18.45

चन्द्रपुरा आगमन 19.06, प्रस्थान 19.08

Web Title : AHMEDABAD KOLKATA EXPRESS WEEKLY WILL RUN AGAIN