मुनीडीह कोल वाशरी में सीबीआइ का छापा, घूस लेते कर्मचारी पकड़ाया

धनबाद : सीबीआइ की धनबाद टीम ने मंगलवार को मुनीडीह कोल वाशरी में छापामारी कर स्पेशल ग्रेड सैलरी कर्मचारी अशोक कुमार नोनिया को पांच सौ रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा. टीम के सदस्य मंगलवार दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे मुनीडीह कोल वाशरी परिसर पहुंच मौके की ताक में थे.

जैसे ही दफ्तर के बरामदे में कर्मी निरंजन महतो ने घूस की रकम दी, सीबीआइ पहुंच गयी. आरोपी को पकड़ कर उसके विभागीय कक्ष में ले जाया गया. उसे करीब चार घंटे तक बैठाये रखा गया. उसके टेबुल, कागजात एवं अन्य समानों की जांच की गयी.

कुछ कागजात जब्त किये गये. बाद में उसके बीसीसीएल आवास, ऑफिसर्स कॉलोनी मुनीडीह में छापामारी की गयी. वहां से उसके दो बैंक पासबुक , पेन कार्ड एवं कुछ अन्य कागजात जब्त किये गये. शाम करीब 4:05 बजे टीम नोनिया को अपने साथ धनबाद ले गयी. सीबीआइ की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में खलबली मच गयी है.

 

बिल बनाने के लिए मांगे थे घूस
मुनीडीह कोल वाशरी कर्मी निरंजन महतो (फीटर) अपने बकाया 25 हजार रुपया एरियर का बिल बनाने के लिए कई महीनों से ऑफिस का चक्कर लगा रहा था. बिल कर्मचारी अशोक कुमार नोनिया रिश्वत लिये बिना काम करने को तैयार न था. महतो ने सीबीआइ में इसकी शिकायत कर दी. आरोपी 1990 से मुनीडीह में कार्यरत है. कर्मियों के अनुसार वह डंके की चोट पर घूस की रकम मांगता था.

Web Title : CBI RAID AT MOONIDIH COAL WASHERY