धनबाद में शीतलहरी जारी, पारा 6 डिग्री सेल्सियस

धनबाद : धनबाद में रात काफी कंपकंपी वाली हो गई है. पारा 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. मंगलवार को सुबह में धूप खिली और दिन चढ़े के साथ धूप कड़ी भी हुई, पर ठंडी हवा की वजह से कनकनी बनी रही. धूप में निकलनेवाले भी गर्म कपड़े पहने रहे. शाम ढलने के साथ ही पारा तेजी से गिरने लगा.

रात गहराने तक 8 से 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा ने सिहरन बढ़ा दी और पारा लुढ़ककर 5.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस वजह से घर के अंदर भी कनकनी महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय की तरफ से ठंडी हवा रही है.

पहाड़ी भागों में हो रही बर्फबारी का असर हर तरफ है. विभाग ने अगले तीन दिनों में धनबाद के आसमान पर बादलों के मंडराने का अनुमान लगाया है. ऐसे में दिन का तापमान भी लुढ़केगा और ठंड बढ़ेगी.

Web Title : COLD WAVE CONTINUES IN DHANBAD