कैंडल मार्च, पुलिस की लापरवाही से धीरेन रवानी की हुई हत्या : नीलकंठ

धनबाद : राजगंज क्षेत्र के ड़ोमनपुर के पास कोयलांचल के जाने-माने समाजसेवी सह रैनबो ग्रुप के संस्थापक सह चन्द्रवंशी समाज के पुरोधा शहीद धीरेन रवानी हत्या के विरोध में कैंडल  मार्च निकाला गया.

मौके पर चंद्रवंशी समाज के प्रदेश सचिव नीलकंठ रवानी ने हत्याकांड में पुलिस की ढीली व सुस्त रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार धीरेन रवानी द्वारा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी, उन्हें प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराया.

इस हत्याकांड में पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी बराबर के दोषी है. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी हत्या एक सोची समझी रणनीति के तहत पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की मिली भगत से किया गया है.

वही राजीव रंजन रवानी ने कहा कि धीरेन रवानी हत्याकांड का मुकदमा जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों पर भी चलना चाहिए और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

मोके पर दीपक कुमार, मनोज कुमार, अजय रवानी , दिनेश कुमार , रवानी , सुजित कुमार , आकाश कुमार , मनीष कुमार , सोनु कुमार रवानी , पप्पु कुमार महतो , गोपाल महतो , महादेव रवानी ,मोहन महतो ,किशोर रवानी , गौतम कुमार महतो ,चरकु महतो आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.                       

Web Title : DHIREN RAVANI ASSASSINATED BY NEGLIGENCE OF POLICE

Post Tags:

Dhiren Ravani