सरकार का आदेश नहीं मान रहे पीएमसीएच के डॉक्टर, नहीं लिखते जेनरिक दवाइयाँ

धनबाद : धनबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश वासियों को सस्ते कीमत पर जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध कराने की सोच व फार्मा कम्पनियों के द्वारा आम जनता को लूटने की योजना से बचाने के लिए देश भर के सभी चिकित्सकों के लिए उनके द्वारा मरीजो की पुर्जी पर दवाईयों के जेनरिक नाम लिखे जाने का आदेश देने के बावजूद धनबाद के PMCH के चिकित्सक जेनरिक दवाइयाँ नही लिख रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर मरीजो की सुविधा के लिए खोला गया जेनरिक दवा की दुकाने मरीजो को मुह चिढ़ा रही हैं.

ये है पीएमसीएच का जन औषधी केंद्र .आस पास के मेडिकल स्टोरों में दवाइयों को रखने की जगह तक नही लेकिन यहां सिर्फ अलमारी और खाली पड़े दराज दिख रहे हैं

दवाइयाँ कहीं कही इक्की दुक्की ही दिख रही है. जो मरिज या उसके परिजन यहाँ दवाइयो की.

पर्ची लेकर सस्ती दवाई खरीदने की बात मन में लिए इस काउंटर पर उन्हें निरासा हाथ लगती है. वजह साफ है पहला यह की डॉ जेनरिक दवाईयां लिखते नही. और दुसरा यह कि जो दवाईयां लिखी जाती है वो यहाँ मौजूद नही होती.

वही पुरे मसले पर जब अस्पताल के अधीक्षक से बात की तो उनका जवाब भी कम गोल मटोल नही था. अधीक्षक के मुताबिक 700 जेनरिक दवाइयो की लिस्ट सरकार ने उन्हें भेजी है. लेकिन अस्पताल में महज 12-15 ही उपलब्ध हैं.

Web Title : DOCTOR IN PMCH DOES NOT WRITE GENERIC MEDICINES