दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर प्रशाशनिक अधिकारियों की बैठक

धनबाद : दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर डीआरडीए सभागार में उपायुक्त ए. दोड्डे तथा वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने आज जिले के सभी थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ तथा कार्यपालक दण्डाधिकारी के साथ एक बैठक की.

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार दुर्गापूजा और मुहर्रम को हर वर्ष की भांति शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार प्रत्येक पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमेरा लगाना अनिवार्य किया जाएगा.

साथ ही हर पंडाल में आगमन तथा निकासी के लिए अलग द्वार बनाया जाएगा. पूजा पंडाल में दर्शन करने आने वाली महिलाएं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा पूजा पंडाल के पास रोड बैरिकेड तथा टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया.

Web Title : DURGA PUJA AND AUTHORITIES MEETING ON MUHARRAM