नीरज सिंह की अंत्येष्टि मोहलबनी घाट पर,धनसार पंहुची शव यात्रा

धनबाद :  पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह की सरेशाम हत्या से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है, शहर और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव को सरायढेला स्तिथ उनके निवास स्थान रघुकुल ले जाया गया. पुरे रघुकुल में गम का माहौल है. परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नीरज के चाचा बच्चा सिंह परिवार का ढाढ़स बढ़ाते दिखे.

पुलिस प्रशाषन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए, ताकि कोई अनहोनी ना हो सके. पुरे शव यात्रा को पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था में निकलेगा, एवं अंतिम संस्कार होगा.

सुबह से ही कांग्रेस नेता, शहर के गणमान्य लोग, नीरज के चाहने वाले, एवं भरी संख्या में उनके समर्थक मृदुस्वभाव वासी अपने चहेते नीरज सिंह के अंतिम दर्शन को रघुकुल में उमड़ पड़े है. 

इस शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. रघुकुल से लेकर दामोदर नदी स्तिथ मोहलबनी घाट तक चप्पे-चप्पे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए है.

समय : 12.48 धनसार पंहुची शव यात्रा

Web Title : FUNERAL OF CONGRESS LEADER NIRAJ SINGH IN MOHALBANI GHAT AT JHARIA

Post Tags: