छापेमारी में भारी मात्रा में कोयला बरामद, कोयला तस्करों में हडकंप

धनबाद : धनबाद पुलिस ने विशाल रूप से फल फुल रही कोयला कारोबार पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में सिटी एसपी अंशुमान कुमार के निर्देश पर एसओजी की टीम ने बलियापुर के रघुनाथपुर में छापामारी कर अवैध कोयले से लदी 30  साईकिल, 5 स्कूटर समेत भारी मात्रा में कोयला जब्त किया.

हालाकि पुलिस को देखते ही सभी कोयला तस्कर वंहा से भागने में सफल रहे. बताया जा रहा की ये कोयले की खेप नजदीक के ही कोयला भट्टो में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था.

जिसकी सुचना पुलिस को गुप्त रूप से लगी थी. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने आगे भी इस तरह के अभियान जारी रखने की बात कही है. वंही इस छापामारी के बाद अवैध कोयला तस्करों में हडकंप मचा हुआ है

Web Title : HUGE QUANTITIES OF COAL RECOVERED IN RAIDS