झारखण्ड अस्मिता जागरण मंच ने फुंका सीबीएसई कोर्डिनेटर का पुतला

धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड अस्मिता जागरण मंच की ओर से सीबीएसई के कोर्डिनेटर केबी भार्गव का पुतला फूंका गया. मंच के कार्यकर्ताओं ने भार्गव पर मनमानी का आरोप लगाया. मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार ने कहा कि सीबीएसई द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में सभी स्कूलों को अक्षर सह पालन कराना है लेकिन कोर्डिनेटर भार्गव द्वारा स्कुल में पढने वाले छात्रों के अभिभावकों पर एक निजी किताब दुकान से किताब खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है.

उन्होने भार्गव पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्डिनेटर का आदेश नहीं मानने वाले अभिभावकों के बच्चों को स्कूल में मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है. यदि सीबीएसई कोर्डिनेटर पर कार्यवाई नहीं की जाती तो मंच न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य हो जायेंगे. इस पुतला दहन कार्यक्रम में झारखण्ड अस्मिता जागरण मंच के सदस्यों व अभिवावको में मोईम रजा, नितुल रावल, शंकर तिवारी, संजय रवानी, मनोज कुमार, मनोज साहनी, जितू साव, राजू खान, राजू सिंह राजू, मिथलेश, विमलेश कुमार तिवारी, प्रदीप नवुआ आदि शामिल हुए.  

Web Title : JHARKHAND SMITA JAGARAN MANCH BURNED EFFIGY OF CBSE COORDINATOR