मासस कार्यकर्ताओ ने धरना दिया

धनबाद : मासस नेता हलदर महतो के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मासस कार्यकर्ताओ ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरनार्थीयो ने कहा कि पिछले दिनों मासस नेता के उपर जान लेवा हमला किया गया जो कि पुरी तरह से राजनैतिक साजिश का परीणाम है. मासस कार्यकर्ताओ को हतोउत्साहित करने,उन्हे दबाने की कोशिश है. पुलिस द्धारा कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया पर घटना को अंजाम देने वाले जो मास्टर माइंड है. वह अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है पुलिस वैसे अपराधी की खोजबीन कर सलाखो के पीछे भेजे. मांगे अविलम्ब पुरी नही होने पर पार्टी वृहत आंदोल को बाध्य होगी.

Web Title : MA.S.S. HAVE THE PICKETING