मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने मनाया गणगौर महोत्सव

धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने पुराना बाजार स्थित मंच  भवन में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया.

होली के दिन से प्रारंभ होनेवाले गणगौर पूजा मन वांछित वर सुहाग के लिए कुंवारी कन्याएं सोलह दिनों तक पूजन करती है.

सोमवार की सुबह सुहागिनों ने मंच भवन में पूजा-अर्चना की तथा संध्या 4 बजे मनईटांड़ स्थित छठ तालाब में गणगौर का विसर्जन किया.

इस अवसर पर कई तरह की प्रतियोगिताएं हुई.

महोत्सव को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा अध्यक्ष किरण रिटोलिया, सचिव सीमा सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष राधा नारनोली, संयोजिका कविता हेलीवाल, पूनम अग्रवाल, पायल खेतान, लक्ष्मी सांवडि़या, रेखा राही, संजना मिततल, सुमन मिततल, उषा रिटोलिया, मीना रिटोलिया, अंजु अग्रवाल, रिंकु लिखमानिया, अलका अग्रवाल, सीमा सांवडि़या आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Web Title : MARWARI YUVA MANCH CELEBRATED GANGOR MAHOTSAV