मार्क्सवादी समन्वय समिति के आम सभा में सरकार पर निशाना

धनबाद : धनबाद के जिला परिषद् में मार्क्सवादी समन्वय समिति की एक जिमसे प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के हजारो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया.

कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने बताया की यह एक आम सभा के माद्यम से सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

दो साल में सरकार ने कई दमनकारी योजनाए लाइ है चाहे वो CNT का मामला हो या शराबबंदी का. इनसब फैसलो का कई जगह विरोध भी हो रहा है लेकिन सरकार जबरदस्ती इन योजनाओ को लागू कर रही है.

Web Title : MARXIST COORDINATION COMMITTEE OF THE GENERAL ASSEMBLY ON THE GOVERNMENT TARGET