धनबाद की बेटी निधि जायसवाल के सिर सजा मिसेज फोटोजेनिक फेस का ताज

धनबाद : धनबाद की बेटी निधि जायसवाल मिसेज इंडिया के खिताब के लिए फाइनल में टॉप 5 की श्रेणी तक ही अपनी जगह बना पायी लेकिन इस प्रतियोगिता में निधि के सिर मिसेज फोटोजेनिक फेस का ताज सजा है. जो धनबाद के लिए गौरवपूर्ण बात है.

मिसेज इंडिया का फाइनल परिणाम शनिवार की सुबह घोषित किया गया. दिल्ली से फोन पर बातचीत में धनबाद की निधि जायसवाल ने कहा कि हार से वह निराश नहीं है.

धनबाद के लोगों ने जो प्यार दिया, उसे कभी नहीं भूल पाऊंगी. अब उन्हें मॉडलिंग में ही कैरियर बनाना है. प्रतियोगिता में सिंगापुर में रहने वाली भावना बहल विनर बनीं,.

जबकि हरियाणा की रहने वाली निधि जिंदल गुप्ता फर्स्ट रनरअप रहीं. दिल्ली की रश्मि उप्पल सेकेंड रनर अप रहीं. मुंबई की प्रीति अग्रवाल फर्स्ट रनर अप क्लासिक रहीं.

जबकि कोलकाता की सुपर्णा मुखर्जी सेकेंड रनर अप क्लासिक रहीं.

निधि भले ही यह प्रतियोगिता नही जीत सकी, लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा, कुल 400 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिसेज फोटोजेनिक का खिताब जीतकर धनबाद का नाम रौशन किया.

Web Title : MRS NIDHI JAISWAL CROWNED WITH MRS PHOTOGENIC 2017 AWARD IN MRS INDIA