एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनों में लगा ऑनलाइन कैमरा

धनबाद : धनबाद की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनों में ऑनलाइन कैमरा और मॉनिटर लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी हादसे में राहत कार्य को सीधा देख सकेंगे. साथ ही संपर्क कर घटनास्थल पर तैनात अधिकारियों कर्मियों को दिशा-निर्देश देते रहेंगे.रेलवे के अनुसार अभी तक हादसा होने पर धनबाद समेत अन्य बड़े स्टेशनों से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा जाता है.

उसमें चिकित्सक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी होते हैं. रिलीफ ट्रेन में चिकित्सा की तमाम सुविधा होती है. रिलीफ ट्रेन के पहुंचते ही घटनास्थल पर जख्मी यात्रियों का इलाज शुरू हो जाता है. साथ ही बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता है. कभी-कभी राहत कार्य में विलंब लापरवाही भी होती है, जिसे अधिकारी मुख्यालय से नहीं देख पाते हैं. सिर्फ फोन पर जानकारी लेकर दिशा निर्देश देते हैं. उन्हें घटनास्थल की पूरी तरह से सभी जानकारी नहीं मिल पाती है.

इसे ऑनलाइन लाइव देखने के लिए सिस्टम को तैयार किया गया है, ताकि ट्रेन हादसे के बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के पहुंचते ही मुख्यालय के कंट्रोल रूम से देख सकें. रिलीफ ट्रेन के कोच के बाहर कैमरा लगा हुआ है. कोच के भीतर लगे उपकरणों के माध्यम से कंट्रोल रूम से बैठे बैठे अधिकारी पूरा नजारा देख सकेंगे.

Web Title : ONLINE CAMERA INSTALLED IN ACCIDENT RELIEF TRAINS